
Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने मिशन यानी विमेंस ‘एशिया कप 2024’ के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. जिसके बाद अब 19 जुलाई को भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी ।
Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई से अपना जलवा बिखेरने वाली है, क्योंकि श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 का जानदार आगाज होने जा रहा है. मेजबान श्रीलंका के साथ ही कुल 8 टीमें यहां ट्रॉफी अपने नाम करने पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम इस बार भी हरमनप्रीत की कप्तानी में खिताब जीतने का पूर्व प्रयास करेगी. भारत ने अब तक रिकॉर्ड 7 बार ये ट्रॉफी अपने नाम किया है।
ग्रुप ए में है भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, नेपाल, यूएई भी शामिल हैं. ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद सेमीफाइनल होगा और फिर फाइनल . श्रीलंका के दांबुला में मौजूद रंगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे.
इन मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे, वहीं मोबाइल पर भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर भी इन मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
महिला एशिया कप 2024 में क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल?
टीम का पहला मैच- 19 जुलाई को– भारत बनाम पाकिस्तान, दांबुला, शाम 7 बजे से होगा
फिर दूसरा मैच- 21 जुलाई – भारत बनाम यूएई, दांबुला, दोपहर 2 बजे से
तीसरा मैच है – 23 जुलाई को – भारत बनाम नेपाल, दांबुला, शाम 7 बजे से
महिला एशिया कप 2024 में कितनी टीमें भाग ले रही हैं ?
कुल 8 टीमें महिला एशिया कप 2024 में हिस्सा ले रही हैं.
जिनमें ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई
ग्रुप बी- श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, बांग्लादेश
✈️ A journey filled with smiles and banter from Chennai to Dambulla! 🇱🇰
All set for #WomensAsiaCup2024 😎#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/FGl3HVCNbW
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 17, 2024
महिला एशिया कप में भारतीय टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.