
लखनऊ . आगामी चैत्र नवरात्र पर शक्तपीठों, देवी मंदिरों में दुर्गासप्तशती के पाठ, देवी जागरण और रामनवमी पर अखण्ड रामायण पाठ के सरकारी आयोजनों के बाबत योगी सरकार के निर्णय पर सियासत गरमा गई है.
इससे पहले योगी सरकार ने सरकार ने पिछले साल कांवड़ यात्रा पर जिलों के अधिकारियों द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का आयोजन करवाया था. अयोध्या, मथुरा, वाराणसी में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए हिंदु आस्था का सम्मान भाजपा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में रहा है. अब ताजे निर्णय से जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
यूपी को लेकर मोदी और योगी में मंथन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 45 मिनट चली.
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों के बीच सरकार, पार्टी से लेकर प्रधानमंत्री के आगामी यूपी दौरों को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी 24 मार्च को वाराणसी जाएंगे. वहीं, 25 मार्च को योगी-2.0 का एक साल पूरा होगा.
मंत्रियों संग चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान संसद में सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.