भोपाल. एक महिला को घर में रहकर जॉब करने का ऑफर देकर एक लाख आठ हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों ने पहले मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा था. बाद में रुपए निवेश करने पर लाभ का लालच दिया. महिला ने जब रुपए जमा कर दिए तो जालसाज और रुपयों की मांग करने लगे. महिला ने जब आगे रुपए जमा करने से इनकार कर दिया तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया.
साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक निशातपुरा निवासी 32 वर्षीय निशा पवार बीमा एजेंट हैं, जबकि उनके पति प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं. दो महीने पहले लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप पर रजिस्टर्ड होने के बाद निशा से टास्क कम्प्लीट करने के लिए वेल्ली इंटरप्राइजेज के फोन-पे वॉलेट पर 48 हजार 500 रुपए जमा कराए गए.
उसके बाद अलग-अलग बैंक अकाउंट में रुपए जमा कराए. निशा ने कुल 1 लाख 8 हजार पांच सौ रुपए बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला. महिला ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो जालसाज उनसे करीब 43 हजार रुपए और मांगने लगे. रुपए देने से मना करने पर जालसाज ने उन्हें ग्रुप से हटा दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. जांच में सामने आया है कि जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया, वह राजस्थान का है.