ट्रेंडिंग न्यूज़खास खबर
दो हजार का नोट नहीं लिया तो पुलिस बुलाई

नई दिल्ली. साउथ एक्सटेंशन पार्ट-वन स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने दो हजार का नोट लेने से मना कर दिया. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार को कोटला मुबारक थाना पुलिस को शिकायत मिली. पीड़ित ने कहा कि वह अपने स्कूटर में पेट्रोल भरवाने के लिए साउथ एक्सटेंशन पार्ट-वन स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया. उसने 400 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 2000 रुपये का नोट दिया. कर्मचारी ने नोट लेने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि दो हजार रुपये का नोट बंद हो गया है. जिस पर दोनों पक्षों का विवाद हो गया. बाद में पीड़ित ने 400 रुपये देकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी.