
एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. इस रैकेट में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लड़कियां बुलाकर उन्हें मॉडल-फैशन डिजाइनर बताकर ग्राहकों के सामने पेश किया जाता था. इंदौर पुलिस 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंदौर के भंवरकुआं में रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. यहां से पुलिस ने छह युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. पकड़ी गई युवतियां महाराष्ट्र और कोलकाता की रहने वाली हैं. सभी यहां मॉडल और फैशन डिजाइनर बनकर रूकी थीं. युवतियों को इंदौर लाने वाला मास्टर माइंड फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पकड़ाई युवितयों में दो महाराष्ट्र के मुंबई और लातूर की रहने वाली हैं. वही दो कोलकाता की रहने वाली है. एक युवती भोपाल की बताई गई है. वहीं पकड़े गए युवक दीपक चौरसिया निवासी सतना, अविनाश निवासी रीवा और महेश मित्तल निवासी खातेगांव हैं.