
बिलाईगढ़ थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 96 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
दरसल गुरुवार को गोरबा के रहने वाले रामलाल टंडन ने बिलाईगढ़ थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 20 अप्रैल 2019 से लेकर 20 जनवरी 2020 तक पकरिया निवासी परमेश्वर लहरे ने रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर गूगल पे, फोन पे और नगदी के माध्यम से कुल 4 लाख 96 हजार 800 रुपये लेकर उन्हें फर्जी कार्ड देकर यह नियुक्ति आदेश है बताकर धोखाधड़ी किया है। जिस रिपोर्ट पर गंभीरता दिखाते हुए प्रभारी विंटन साहू ने एक टीम गठित कर जांजगीर चांपा और रायपुर रवाना किया गया। आरोपी के बार-बार पता ठिकाना बदलने के कारण आरोपी तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। तभी ठीक 14 मई को रायपुर में होना पता चला जिसे 48 घंटे के भीतर रायपुर से ही हिरासत में लिया गया और बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ ही गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और फर्जी कार्ड देना स्वीकार किया। जिस पर बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी के प्रति धारा 420, 467,468 और 471 के तहत कार्रवाई करते आरोपी को जेल भेज दिया और अन्य व्यक्ति की संलिप्तता होने की भी जाँच की जा रही है।