खास खबर
गोशाला में जहरीले चारे से 55 पशुओं की मौत

गोशाला में जहरीले चारे से 55 पशुओं की मौत
अमरोहा. अमरोहा के गांव सांथलपुर की वृहद गोशाला में जहरीला चारा खाने से गुरुवार को कुछ ही घंटों में 55 से अधिक गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा पशुओं की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव पशुधन, निदेशक पशुधन और मुरादाबाद मण्डलायुक्त को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
उन्होंने पशुधन मंत्री से ग निरीक्षण करने की अपेक्षा की है. मुख्यमंत्री ने बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं.
बताया गया कि गोशाला में कुल 188 पशु थे. बुधवार को सहारनपुर निवासी ताहिर से हरा चारा खरीदा गया था, जिसे गुरुवार सुबह पशुओं को डाला गया. कुछ देर बाद ही पशुओं की हालत बिगड़ गई. देर शाम तक 55 पशुओं की मौत हो चुकी थी.