नोएडा. सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले युवक का एक महिला ने अश्लील वीडियो बना लिया. अब पीड़ित को फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. गिरोह ने पीड़ित से 72,500 रुपये ठग लिए.
पीड़ित युवक के पिता ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने में दी है. सदरपुर कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल पर 28 अक्तूबर की रात करीब साढ़े बारह बजे व्हाट्सऐप पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई. बेटे ने कॉल रिसीव कर ली.
कॉल करने वाली महिला ने धोखाधड़ी कर स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद गिरोह द्वारा उससे रुपये मांगे जाने लगे. आरोपी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर 72,500 रुपये ले लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.