दुर्ग ।इन दिनो सोशल मीडिया पर अपने गाने की वजह से जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ठकुराइन निवासी मालती निषाद(Malti Nishad) सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल,मालती ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर Malti Nishad का ये गाना इतना वायरल हो रहा है कि बॉलीवुड के दिग्गज हीरो सोनू सूद ने खुद अपने एक्स अकाउंट में उनके इस वीडियो को शेयर किया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि “ईश्वर करे जल्द ही आपकी आवाज पूरे देश में गूंजे।”
छत्तीसगढ़ी लोकगीत को आगे बढ़ा रही मालती निषाद का यह कहना है कि भविष्य में उन्हें जितने भी छत्तीसगढ़ी गीत मिलेंगे वह उन्हें गाना चाहती हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संरक्षित लिए जो भी अवसल मिलेगा वो उसे जरूर से आगे आकर अपनाएंगी।
View this post on Instagram