छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

एक्टर सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ी गायिका Malti Nishad की करी तारीफ…

दुर्ग ।इन दिनो सोशल मीडिया पर अपने गाने की वजह से जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ठकुराइन निवासी मालती निषाद(Malti Nishad) सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल,मालती ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर Malti Nishad का ये गाना इतना वायरल हो रहा है कि बॉलीवुड के दिग्गज हीरो सोनू सूद ने खुद अपने एक्स अकाउंट में उनके इस वीडियो को शेयर किया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि “ईश्वर करे जल्द ही आपकी आवाज पूरे देश में गूंजे।”

aamaadmi.inaamaadmi.in

छत्तीसगढ़ी लोकगीत को आगे बढ़ा रही मालती निषाद का यह कहना है कि भविष्य में उन्हें जितने भी छत्तीसगढ़ी गीत मिलेंगे वह उन्हें गाना चाहती हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संरक्षित लिए जो भी अवसल मिलेगा वो उसे जरूर से आगे आकर अपनाएंगी।

aamaadmi.in

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?