छत्तीसगढ़राष्ट्र

20 से समन्वय संस्था से मिलेंगे प्रवेश पत्र, 23 से होगी परीक्षा

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) द्वितीय मुय परीक्षा 23 जुलाई से आयोजित करने जा रहा है. माशिमं ने सोमवार को हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकंडरी (12वीं) की द्वितीय मुय/अवसर परीक्षा के प्रवेश पत्र बेवसाइट और संबंधित संस्था के पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं. माशिमं ने संबंधित संस्था को अग्रेषित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पोर्टल से अपलोड कर परीक्षा में समिलित होने वाले विषयों को अनिवार्य रूप से करने और कोई त्रुटि होने पर इस संबंध में तत्काल सूचना देेने के निर्देश दिए गए हैं. 10वीं और 12वीं द्वितीय मुय परीक्षा के मूल प्रवेश पत्र 20 जुलाई से समन्वय संस्था से वितरित किए जाएंगे. सभी परीक्षार्थी समन्वय संस्था से निर्धारित तिथि से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. माशिमं के टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की द्वितीय मुय परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी और 12 अगस्त को अंतिम पेपर होगा. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी.

83484 देंगे परीक्षा

10वीं और 12वीं द्वितीय मुय परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 83484 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं. इसके पूरक, फेल और प्रथम बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं शामिल हैं. 10वीं के 45816 विद्यार्थियों ने और 12वीं की द्वितीय मुय परीक्षा के लिए 37588 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे हैं. उल्लेखनीय है कि द्वितीय मुय परीक्षा के लिए 2 जुलाई तक फार्म मंगाए गए थे.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?