नई दिल्ली. दिल्ली की महिला को अगवा कर कार सवार पांच लोगों ने गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में दो दिनों तक दरिंदगी की. आरोपी सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपी शाहरुख समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.
दिल्ली के नंदनगरी इलाके की 38 वर्षीय महिला 16 अक्तूबर की शाम नंदग्राम में रहने वाले भाई का जन्मदिन मनाने आई थी. रात साढ़े नौ बजे वह आश्रम रोड पर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. आरोप है कि तभी उसे बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने अगवा कर लिया. वे उसे सुनसान क्षेत्र में ले गए और दो दिन तक दरिंदगी की. उसके निजी अंगों में रॉड भी डाली.
आरोपी 18 अक्तूबर को तड़के उसे बोरे में बांधकर आश्रम रोड पर फेंक गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, महिला को अंदरूनी चोट नहीं आई है. सर्जरी की कोई जरूरत नहीं पड़ी.
एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ विरोधाभासी तथ्य सामने आए हैं. पीड़िता और आरोपियों में एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है. सभी पहलुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महिला आयोग का एसएसपी को नोटिस
मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने गाजियाबाद के एसएसपी को नोटिस जारी किया है. उनसे आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा गया है. नोटिस में कहा गया है कि इस घटना ने निर्भया मामले की याद दिला दी.