इंदौर के बाद आगरा की हवा देश में सबसे साफ

इंदौर . साफ हवा के मामले में आगरा देशभर में दूसरे स्थान पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सर्वेक्षण में इंदौर पहले जबकि ठाणे तीसरे स्थान पर रहा. सर्वे में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया था.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सर्वेक्षण में इंदौर ने 200 में से सर्वाधिक 187 अंक हासिल किए. वहीं, आगरा को 186 अंक जबकि ठाणे को 185.2 अंक मिले. सीपीसीबी ने आबादी की अलग-अलग श्रेणियों में कुल 130 शहरों द्वारा प्राणा पोर्टल पर डाली गई स्व-मूल्याकंन रिपोर्ट और संबद्ध दस्तावेजों को परखने के बाद रैंकिंग तय की. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर की व्यस्त सड़कों को झाड़ू मशीन वाले उस विशेष वाहन से बुहारा जाता है जो धूल के कणों को खुद समेटकर इन्हें हवा में मिलने से रोकता है.
इंदौर में हर दिन औसतन 1,162 टन ठोस कचरा पैदा होता है, जिसमें 164 टन प्लास्टिक अपशिष्ट शामिल है. इस कचरे को निगम की गाड़ियों के जरिये शहर के हर दरवाजे से अलग-अलग श्रेणियों में जमा किया जाता है. इसका सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर चलाए जा रहे संयंत्र में उसी दिन निपटारा किया जाता है.