बॉलीवुड स्टार कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल अपना शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की शादी की तैयारियां ज़ोरों- शोरों के साथ की जा रही है. शादी से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सभी के सामने आ चुकी हैं. शादी के डेट से लेकर वेन्यू तक का खुलासा हो चुका है. अब फैंस को बस इस जोड़ी के एक होने का इंतज़ार है.
लेकिन हर शादी बिना शादी के कार्ड के अधूरी होती है. ऐसे में अब सामने आ गई है ऋचा चड्ढा और अली फजल के शादी के कार्ड की पहली झलक. इस जोड़ी के वेडिंग कार्ड ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये कार्ड बेहद अनोखा है. आज से पहले आपने भी इस तरह का वेडिंग कार्ड कभी नहीं देखा होगा.
गौरतलब है कि ऋचा और अली अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. खबरों की मानें तो दोनों की शादी की रस्में दिल्ली में 30 सितंबर से शुरू हो जाएंगी और 2 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके बाद मुंबई में 7 अक्टूबर को दोनों एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे.कहा जा रहा है कि ऋचा शादी में बीकानेर के 175 साल पुराने खजांची ज्वेलर के गहने पहनेंगीं.