दुनिया
अमेरिका की प्रथम महिला 5 दिन आइसोलेशन में रहीं, कोविड रिपोर्ट अब नेगेटिव

वाशिंगटन, 22 अगस्त अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह पांच दिन तक आइसोलेशन रहीं, जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की प्रथम महिला रविवार को दक्षिण कैरोलिना से डेलावेयर के लिए रवाना हुईं।
पिछले सप्ताह जिल बाइडन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। उनमें बीमारी के हल्के लक्षण नजर आए थे। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी थी।