अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इधर उसकी पत्नी किरणदीप कौर फरार होने की फिराक में थी. उसे गुरु रामदास इटरनैशनल एयरपोर्ट अमृतसर में रोका गया है और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन रवाना होने वाली थी. उसे एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है.
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस उसे पकड़ती लेकिन वह टीम को चकमा देकर फरार हो गया था. उसके बाद से पूरे पंजाब समेत हरियाणा, यूपी, दिल्ली और सभी आसपास के राज्यों में पुलिस अलर्ट है.

इंटरनेट के जरिए अमृतपाल से मिली थी किरणदीप कौर
पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मां और पत्नी से भी पूछताछ की थी. उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी पंजाब पुलिस के बड़े शक के घेरे में है. अमृतपाल ने किरणदीप के साथ इसी साल 10 फरवरी को शादी की थी. किरण का परिवार ब्रिटेन में रहता है. वह इंटरनेट के जरिए अमृतपाल के संपर्क में आई और विवाह कर लिया. अमृतपाल अपने रिश्तेदारों तक को भी किरण से नहीं मिलने देता था? इसकी वजह की छानबीन की जा रही है.