रायपुर में Tea Lover’s के लिए एक और नया अड्डा ‘चाय सिग्नल’ अब मरीन ड्राइव में

रायपुर. Tea Lover’s के लिए चाय हर मर्ज़ की दवा होती है. अगर मूड ख़राब हो तो चाय पी लो, अगर सिर दर्द हो तो चाय या अगर मूड अच्छा हो तो भी चाय पी लो. जी हां, असली चाय लवर्स कुछ ऐसे ही होते हैं.
अब रायपुररिंयस के लिए चाय की चुस्की लेने का नया अड्डा खुल गया है. ये अड्डा अब तक कटोरातालाब में ही था. लेकिन अब उनका नया अड्डा मरीन ड्राइव में भी खुल गया है. इस नए अड्डा का नाम है ‘चाय सिग्नल’, जहां चाय लवर्स को रूकना ही होगा.
रविवार को चाय सिग्नल का उद्घाटन हुआ, जहां बड़ी संख्या में रायपुररिंयस का प्यार बारिश की हल्की बुंदों के साथ बरसा.
चाय सिग्नल में चाय के अलावा रायपुरियंस फ्राइज,सैंडविचेज़, मैगी के साथ-साथ और टेस्टी फूड्स खाकर इंजॉय कर सकते है.
लवर्स के लिए चाय फीलिंग…
लवर्स के लिए चाय सिर्फ एक पीने की बात नहीं है, बल्कि ये लवर्स के लिए एक फीलिंग है. हल्के नाश्ते के साथ गर्म चाय पीना भारतीय परंपरा रही है. एक लंबे कामकाजी दिन के अंत में चाय आमतौर पर रस्क, बिस्कुट, नमकीन, समोसे और पकौड़े के साथ होती है.