भोपाल के बिलखिरिया इलाके में सोमवार की रात ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वह आर्टिस्ट था और फोटो देखकर तस्वीर बनाता था. घटना से पहले वह हनुमानजी की तस्वीर बनाकर निकला था. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक शिव मंदिर के पास, निशातपुरा निवासी 24 वर्षीय लोकेश यादव सोमवार की रात निशातपुरा से अपनी बाइक लेकर निकला था. वह आनंद नगर से बिलखिरिया की तरफ आ रहा था. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए लोकेश की मौत हो गई.
दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह निशातपुरा में हनुमानजी की तस्वीर बना रहा था. उसे बीच में छोड़कर वह दोस्त से अपनी बाइक की चाभी लेकर निकला. दोस्तों ने उसे फोन लगाकर बोला कि गाड़ी रोककर बात कर, लेकिन उसने गाड़ी रोकने से मना कर दिया. इसके बाद उसने फोन नहीं उठाया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.