छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका, इस नेता ने थामा इस पार्टी का हाथ…
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका, इस नेता ने थामा इस पार्टी का हाथ...

न्यूज़ डेस्क : विधानसभा तारीख की घोषणा के बाद पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। जिसके बाद नाराज नेताओं का दल बदलने का दौर शुरू हो गया है। कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों के साथ हाथ मिलते दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी में मनोज लहरे अब बसपा में शामिल हो गये हैं। सारंगढ़ में बसपा का अच्छा जनाधार है। चर्चा है कि मनोज लहरे सारंगढ़ से प्रत्याशी बन सकते हैं। हालांकि मुश्किलें ये है कि पार्टी ने पहले ही वहां से नारायण रत्नाकर को अपना प्रत्याशी बना दिया है।
आपको बता दें कि मनोज लहरे भाजपा की तरफ से पार्टी की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने सारंगढ़ से उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी। इधर अचानक से वो बसपा में शामिल हो गये । लिहाजा सारंगढ़ विधानसभा में बसपा टिकट में बड़ा उलटफेर होने की अटकलें बढ़ गयी है।