भारत बायोटेक ने नाक से टीके के अध्ययन की अनुमति मांगी

नई दिल्ली. भारत बायोटेक ने औषधि नियामक से पांच से 18 वर्ष के आयु समूह में नाक से लगाए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके के तीसरे चरण का अध्ययन की आज्ञा मांगी है.

इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक ने छह सितंबर को भारत बायोटेक को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर नाक के जरिए दिए जाने वाले ‘इनकोवैक’टीके के सीमित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी.
भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि टीके का पहले, दूसरे और तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण किया जा चुका है, जिसके सकारात्मक नतीजे मिले हैं. बीबीवी154 टीके को नाक के माध्यम से लगाने के लिए से तैयार किया गया है. कंपनी ने कहा था, नाक के माध्यम से लगाया जाने वाला टीका ऊपरी श्वसन नलिका में एंटीबॉडी उत्पन्न कर सकता है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button