वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अंतर्गत हीरापुर आरडीए कॉलोनी में हुआ हमर क्लीनिक निर्माण का भूमि पूजन

Aamaadmi Patrikaरायपुर (छत्तीसगढ़). संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस को सौगातों पर सौगातें प्रदान की जा रही है. साथ ही वे अपनी जनता के मांगों के अनुरूप पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्डों में लगभग सभी स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन कर शीघ्र कार्यों को कराने संबंधित अधिकरी एवं ठेकेदारों को निर्देशित भी कर रहे हैं. आज विधायक विकास उपाध्याय ने वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01, शहीद भगत सिंग वार्ड क्र.21 एवं संत रविदास वार्ड क्र.70 अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में हमर क्लीनिक निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों के द्वारा करवाकर अपने जनप्रतिनिधि होने का कर्तव्य पालन कर रहे हैं. जहाँ आमजनों ने कहा कि विधायक विकास उपाध्याय जी हमेशा हमारे बीच उपस्थित रहकर हमारा हर कार्य चाहे वह मूलभूत आवश्यकताएँ हों, चाहे चिकित्सा संबंधी या शिक्षा संबंधी समस्या हो, चाहे वह विकास कार्य या फिर निर्माण कार्य हो, पूर्ण कराने हमेशा प्रयासरत् रहते हैं एवं इनका कार्य अत्यंत सराहनीय है.

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा क्षेत्रवासियों के हाथो कराये गए भूमि पूजन का विवरण इस प्रकार है :-

वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अंतर्गत हीरापुर आरडीए कॉलोनी में हमर क्लीनिक निर्माण,

शहीद भगत सिंग वार्ड क्र.21 अंतर्गत पुराना आंगनबाड़ी सेंटर गायत्री मंदिर के पास टाटीबंध में हमर क्लीनिक निर्माण,

वार्ड क्र.21 अंतर्गत यदुवंशी चौक, टाटीबंध बस्ती, टाटीबंध में रंगमंच निर्माण,

संत रविदास वार्ड क्र.70 अंतर्गत ईटा भट्ठा सरोना में हमर क्लीनिक निर्माण,

वार्ड क्र.70 अंतर्गत सरोना बस्ती में हमर क्लीनिक निर्माण,

वार्ड क्र.70 अंतर्गत मौली माता मंदिर सरोना में शेड निर्माण,

वार्ड क्र.70 अंतर्गत श्रीलंका पारा चंदनडीह में पॉवर पम्प एवं नलकूप खनन कार्य,

वार्ड क्र.70 अंतर्गत बी.एस.यू.पी. क्षेत्र सरोना में राजीव गांधी स्वावलंबन योजना हेतु दुकान निर्माण,

वार्ड क्र.70 अंतर्गत सरोना स्थित बी.एस.यू.पी. कॉलोनी का संधारण कार्य,

वार्ड क्र.70 अंतर्गत सरोना वालफोर्ट बी.एस.यू.पी. कॉलोनी का संधारण कार्य का भूमि पूजन हुआ. उक्त भूमि पूजन के दौरान वहाँ सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन व बहुत अधिक संख्या में आमजन सम्मिलित हुए.

Related Articles

Back to top button