मध्य प्रदेशराष्ट्र

भोपाल: आज से RTO में हुआ ये बदलाव , वाहनों के फिटनेस की अब ऑटोमेटिक मशीन से होगी जांच…

भोपाल; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आम लोगो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आज से भोपाल RTO में कुछ व्यवस्था बदल दी गई है। जिसके बाद अब वाहनों के फिटनेस की जांच ऑटोमेटिक मशीन से किए जाएंगे। गाड़ी सिर्फ फ्लोर पर खड़ा करो और मशीन खुद ही उसे जांच लेगी। फिटनेस कैमरे से अबतक जांच फोटो खींचकर की जाती थी।

मशीनों से जांच होने के बाद वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होगा। 10 से 15 मिनट में टेस्ट मशीन फिटनेस की जांच करेगी।

सभी गाड़ियों की जर्मनी टेक्नोलॉजी की मशीन जांच करेगी। मैन्युअल फिटनेस जांच में कुछ गड़बड़ी हो सकती है किंतु मशीन से नहीं। करीब 200 से 300 गाड़ियों का भोपाल के RTO में रोज फिटनेस चेक होता है। फिटनेस कैमरे बंद करने के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने आदेश दिये थे। RTO एजेंट इस आदेश को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?