छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है. इस ऐप के माध्य से सट्टेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर पुलिस के जांच दल ने पुणे के बाहरी इलाके में एक आवासीय अपार्टमेंट से नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी अतुल भगवान पराते (25) तथा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी विक्रांत रंगारे (29), अंशुल रेड्डी (28), देवेन्द्र कुमार विशाल (30) और कुशल ठाकुर (26) को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि कि आरोपी महादेव-रेड्डी अन्ना ऐप के जरिए काम करते थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से 56 एटीएम कार्ड, 47 मोबाइल फोन, 35 चेकबुक, 20 बैंक पासबुक, सात ऑनलाइन सट्टेबाजी किट, छह लैपटॉप और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुलिस को जानकारी मिली है कि उन्होंने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट के जरिए कमाए गए पैसे को इधर-उधर करने के लिए अपने परिचितों और अन्य लोगों के करीब 50 खातों को कमीशन के आधार पर इस्तेमाल किया था. अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन में करोड़ों रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है. अधिकारियों का कहना है कि इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2022 में महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर मामला दर्ज किया था. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे संबंधित धनशोधन का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग छह हजार करोड़ रुपये है.
बीते साल इस मामले पर बड़ा खुलासा सामने आया था. इस मामले में आरोपी और महादेव ऐप के मालिक की पूरी कुंडली खुलकर सामने आ गई थी. इसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम भी सामने आए थे. बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया था.