नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिपारजॉय तूफान विकराल हुआ , अलर्ट जारी

दिल्ली . अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ रविवार सुबह ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल गया. इसके 15 जून को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र व पाकिस्तान के कराची से टकराने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा, सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह अरब सागर के ऊपर नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. मुंबई से इसकी दूरी 580 किलोमीटर, पोरबंदर से 480 किलोमीटर और द्वारका से 530 किलोमीटर है. 15 जून को यह गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची तट को पार कर लेगा. वहीं, पाकिस्तान ने भी कराची के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. भारतीय और पाकिस्तानी तटों से टकराने के दौरान 125-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. फिलहाल 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीएस पई ने कहा कि आने वाले दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि इसके किस अन्य क्षेत्रों में टकराने की संभावना है.
पाकिस्तान में भारी बारिश-आंधी ने मचाई तबाही, 34 मरे
इस्लामाबाद. बदहाल पाकिस्तान में शनिवार देर शाम भारी बारिश और तेज आंधी ने कहर बरपाया. जिससे 34 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. 80 घरों को भी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू, डेरा इस्माइल खान, करक और लक्की मरवत में ये मौतें हुई हैं. खैबर पख्तूनख्वा में सभी 1122 केंद्रो को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. खोज और बचाव अभियान जारी है और सभी घायलों को मौके पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बन्नू जिले के डिप्टी स्पीकर जाहिद अकरम दुर्रानी से फोन कर स्थिति का जायजा लिया.
नगालैंड में बाढ़, असम में भूकंप के झटके
गुवाहाटी. असम के मध्य हिस्से में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र तेजपुर शहर के पास है. वहीं, नगालैंड के दीमापुर में रविवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई. विल्हुम कॉलोनी और आसपास के इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.