खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़
केदारनाथ: 7 मई तक के लिए हवाई टिकटों की बुकिंग फुल

केदारनाथ के लिए 7 मई तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है. केदारनाथ के लिए हेली सेवा चला रही नौ में से आठ कंपनियां ही उड़ान दे पा रही हैं. केदारनाथ हेली हादसे के वाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हेली सेवा संचालन स्थगित कर दिया है. फाटा और सिरसी हेलीपैड से कंपनी को हेली संचालन करना था.
केदारनाथ, बद्रीनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है. गुरूवार को खराब मौसम के बावजूद पूरे दिन में 47,484 तीर्थ यात्रियों ने चारों धाम में दर्शन किए . हवाई सेवाएं रुक-रुक कर संचालित हुईं. यहां तापमान शून्य से भी नीचे जा रहा है. केदारनाथ में बर्फबारी से ठंड बढ़ने और कीचड़ से यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.