Breaking News: ईडी ने रायपुर और दुर्ग में मारे छापे

रायपुर. ईडी ने ने सोमवार को राजधानी और भिलाई में कई जगहों पर छापे मारे है, इसमें शराब कारोबारी से जुड़े लोग, ट्रांसपोर्टर, हवाला कारोबारी और जमीन खरीदी से जुड़े लोग शामिल है.
छत्तीसगढ़ में ईडी ने हवाला और शराब कारोबार से जुड़े अलग-अलग लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है. खबर आ रही है कि ईडी ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव जैसे जिलों में दबिश दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ईडी की बड़ी टीम तड़के सुबह से ही अलग-अलग जिलों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर दबिश दी गई है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर के शंकर नगर स्थित अशोका रत्न निवासी कथित हवाला कारोबारी के घर ईडी ने दबिश दी है. स्वर्णभूमि निवासी वकील पीयूष भाटिया के निवास पर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है. दुर्ग निवासी शराब ट्रांसपोर्टर मोहम्मद सद्दाम के घर समेत ठिकानों पर ईडी की टीम पहुँची है. मो. सद्दाम बीते दिनों ऑनलाईन सट्टे के कारोबार में भी गिरफ्तार किया गया था.