बंद घर में चोरों की सेंधमारी, नगद और जेवरात ले उड़े

पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में बंद घर में चोरों ने सेंध लगाकर 15 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. चोरी की यह घटना जिस स्थान पर हुई है, उससे सौ मीटर दूर ही उठाईगिरों ने करीबन महीने भर पहले राइस मिल संचालक की कार से 9 लाख रुपए की उठाईगिरी को अंजाम दिया था. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं में कॉलोनी में दहशत का माहौल है. कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाले प्रधान परिवार सराईपाली गया हुआ था. परिजन जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर में पड़ताल करने पर पाया कि करीब 7000 हजार रुपए नगत सहित जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है.माह भर के भीतर में यह दूसरी बड़ी घटना है. कॉलोनी में प्रधान परिवार के घर के महज सौ मीटर की दूरी पर सिद्धिविनायक राइस मिल के संचालक के घर में खड़ी कार से 9 लाख 20 रुपए की दिनदहाड़े उठाईगिरी हुई थी. पिथौरा एसडीओपी विनोद मिंज ने घटना की पुष्टि की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button