नोएडा के 80 इलाकों में बसें चलेंगी

नोएडा. जिले के 80 से अधिक स्थान रोडवेज, निजी और मिनी बस सेवा से जुड़ेंगे. अभी इन स्थानों के एक किलोमीटर से अधिक की दूरी में सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं है.
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि जिले का सर्वे कर सार्वजनिक परिवहन सेवा से वंचित गांव की सूची तैयार की जा रही है. परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से यह सर्वे कर रहे हैं. सात अक्तूबर तक यह सर्वे पूरा कर लिया जाएगा. नौ अक्तूबर को शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी. मुख्य मार्ग से अधिकतम एक किलोमीटर दूरी वाले गांव सार्वजनिक सेवा से युक्त माने गए हैं, जबकि इससे अधिक दूरी वाले गांव को इससे जोड़ा जाएगा. इस साल दिसंबर तक इन स्थानों को बस सुविधा से जोड़ा जाना है.
सार्वजनिक परिवहन सेवा से वंचित प्रमुख गांव
जेवर खादर, झुप्पा, अनवरगढ़, सुल्तानपुर, रामपुर बांगर, कानीगढ़ी, मेवला गोपाल गढ़, मारहरा, फाजिलपुर, धनौरी, चचूरा, जमालपुर, राजपुर कला, शाहपुर खुर्द, सरकपुर, दौलाराजपुर, चांदपुर, हाजीपुर, रामपुर खादर, बैलाखुर्द, दलेलपुर, कचेड़ा वासराबाद, छायसा, बंबावड. महाबड, ईस्लामाबाद कल्दा आदि.