अपराधबड़ी खबरें

केजरीवाल को CBI कर सकती है गिरफ्तार, तिहाड़ में पूछताछ के बाद शुरू की प्रक्रिया

दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. शराब घोटाला केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ की है. एजेंसी ने उनसे सोमवार को भी पूछताछ की थी और जानकारी के मुताबिक, आज भी एजेंसी की टीम ने तिहाड़ का दौरा किया था. पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई.

इससे पहले खबर आई कि सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से अरेस्ट कर लिया है. हालांकि, उनकी लीगल टीम ने स्पष्ट किया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. एजेंसी ने सिर्फ उनसे पूछताछ की है.

सीएम केजरीवाल पर अब सीबीआई का शिकंजा
बुधवार को सीबीआई द्वारा कोर्ट में सीएम केजरीवाल की औपचारिक गिरफ्तारी कर सकती है.
सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट में केजरीवाल को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट मांगा है.
सीबीआई केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की इजाजत मांगेगी. मसलन उनकी रिमांड की मांग कर सकती है.
केजरीवाल के बयानों में अन्य लोगों के बयानों के साथ विरोधाभास का हवाला देते हुए हिरासत मांगी जा सकती है.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर