दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. शराब घोटाला केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ की है. एजेंसी ने उनसे सोमवार को भी पूछताछ की थी और जानकारी के मुताबिक, आज भी एजेंसी की टीम ने तिहाड़ का दौरा किया था. पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई.
इससे पहले खबर आई कि सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से अरेस्ट कर लिया है. हालांकि, उनकी लीगल टीम ने स्पष्ट किया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. एजेंसी ने सिर्फ उनसे पूछताछ की है.
सीएम केजरीवाल पर अब सीबीआई का शिकंजा
बुधवार को सीबीआई द्वारा कोर्ट में सीएम केजरीवाल की औपचारिक गिरफ्तारी कर सकती है.
सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट में केजरीवाल को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट मांगा है.
सीबीआई केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की इजाजत मांगेगी. मसलन उनकी रिमांड की मांग कर सकती है.
केजरीवाल के बयानों में अन्य लोगों के बयानों के साथ विरोधाभास का हवाला देते हुए हिरासत मांगी जा सकती है.