उत्तराखंडराष्ट्र

Champawat: नाबालिग का अपहरण कर तीन युवकों ने किया घिनौना काम…

Champawat( चम्पावत ): अमोड़ी क्षेत्र से तीन युवकों द्वारा एक नाबालिग को अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया ।

Champawat( चम्पावत ): अमोड़ी क्षेत्र से तीन युवकों द्वारा एक नाबालिग को अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया ।

जानकारी के अनुसार अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों ने पहले 16 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका अपहरण किया और फिर उसे ट्रक में बैठाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

कोतवाली पीएस नेगी ने बताया है की परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी रबीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश थ्वाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137, 127, 142, 70, 74 और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

साथ ही पुलिस ने रबीश भट्ट और योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा आरोपित युवक योगेश थ्वाल अभी फारार है। उस नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

aamaadmi.in

दरोगा राधिका भंडारी मामले की जांच कर रही है। दोनो आरोपियों की मेडिकल जांच भी कराई गई है। तीन नये कानूनों में हुए बदलाव के बाद बीएनएस 2023 में यह पहला मामला है, जो की पुलिस ने दर्ज किया है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?