चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमस कांड की जांच तेज हो गई है. आज SIT यूनिवर्सिटी कैंपस में जाकर पूछताछ करेगी. लेकिन इस बीच आरोपियों से पूछताछ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहे थे. दोनों आरोपी लड़के हॉस्टल की लड़की पर दूसरी लड़कियों का वीडियो बनाने का दबाव बना रहे थे. आरोपी लड़की के मोबाइल से पुलिस को चैट का कुछ हिस्सा मिला है जिसमें आरोपी दूसरी लड़कियों का वीडियो बनाने की बात कर रहे हैं.
पंजाब पुलिस इस एंगल पर तफ्तीश कर रही है कि क्या आगे इन वीडियोज़ का इस्तेमाल इंटरनेट पर पॉर्न साइट्स पर अपलोड करके पैसा कमाने के लिए तो नहीं किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों भले ही बिजनेस करते थे, लेकिन ज्यादातर समय खाली बिताते थे और मोबाइल पर ही समय व्यतीत करते थे. सनी और रंकज कब से एक दूसरे को जानते हैं? उन दोनों के फोन से कितने नंबरों को डेटा भेजा गया है? इसकी जानकारी जुटाने के लिए इनके फोन का डाटा भी खंगाला गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इन दोनों के पास कब और किस सोर्स से वीडियो आया था और किस तरह का वीडियो आया था.
पंजाब पुलिस इस लाइन पर भी जांच कर रही है कि आरोपी युवती का वीडियो मिलने के बाद उसके दोस्त सन्नी ने उसे ब्लैकमेल करके जबरन दूसरी छात्राओं के वीडियो बनाने का दबाव तो नही बनवाया था. वहीं, जो दूसरा वीडियो सामने आने की बात कही गई थी, वो वीडियो किस युवती का है? और उसे कहां पर बनाया गया है? इसकी भी जांच अहम है. इसकी पूरी जानकारी आरोपी छात्रा ही दे सकती है. आरोपी लड़की ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि सभी वीडियो उसी के थे. हालांकि जब ये बात उजागर हुई, तो कहा गया कि आरोपी छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर भी भेजे थे.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में सन्नी मेहता उस लड़की का कथित बॉयफ्रेंड है जिसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सन्नी शिमला जिले के रोहड़ू का रहने वाला है. आरोपी ने बीए तक की पढ़ाई शिमला के संजौली कॉलेज से की है. 23 साल का सन्नी फिलहाल रोहड़ू में एक बिस्कुट और केक बनाने वाली फैक्टरी में अपने भाई के साथ काम करता है.