पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंहं एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिकी में अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान के तहत दिए गये निर्देशों का पालन किया जा रहा है एवं निरंतर अवैध नशीले पदार्थो पर कार्यवाही जारी है.
इसी तारतम्य में थाना पटना में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को दिनांक 24.07.2022 को थाना पटना पुलिस की एक कार्यवाही में अभियुक्तगण श्रीमती रचना राजवाडे पति नारेन्द्र राजवाडे, निवासी बुडार मंडलपारा, थाना पटना, जिला कोरिया (छ०ग०) तथा विधि विवादित बालक बिकी करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा रखे हुए रंगे हाथ पकडे गये। उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिनके विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. सौरभ कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स.उ.नि. लवांग सिंह, आरक्षक क्र. 55 प्रमीत सिंह, आरक्षक क. 86 कन्हैया लाल उईके, आरक्षक क्र. 630 विजय मरकाम, महिला आरक्षक क्र. 92 अन्ना टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके पूर्व भी कोरिया जिले द्वारा प्रारम्भ किये गए राज्य स्तरीय निजात अभियान के तहत् अवैध नशीली दवाई तथा मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना पटना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अब तक कुल 44 प्रकरण एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् दर्ज किए जा चुके हैं
950 1 minute read