छत्तीसगढ़: चांदी के जेवर और 1 क्विंटल चावल, बढाईपन एव अन्य सामान चोरी करने वाला  आरोपी गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.05.2023 को प्रार्थिया संतरा बाई पति बिरजू सूर्यवंशी उम्र 60 साल निवासी पचपेडी कि थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 30.04.23 को प्रार्थिया अपने घर में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में अकलतरा जिला जांजगीर चांपा गयी थी. जो आज दिनांक 07.05.2023 को अपने घर वापस आयी तो देखी की दरवाजा का कुंडी उखड़ा हुआ था अंदर जाकर देखी तो पहले कमरा का सामान बिखरा हुआ था पेटी का ताला टुटा हुआ था खोलकर देखी तो पेटी अंदर रखे 10 तोला एक जोड़ा चांदी का पायल नहीं था तथा दोनो कमरे में रखा सोसायटी का चावल करीबन 04 क्वींटल एवं बढ़ाईपन का सामान कुल जुमला कीमती 14000 रुपये का नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थीयां के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

मामले को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रही लगातार चोरी की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में दिनांक 21.7. 2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की  रंजित टंडन निवासी पचपेड़ी का चोरी का सामान अपने घर मे छिपा कर रखा है  सूचना पर  पचपेड़ी पुलिस टीम के द्वारा संदेही के सकूनत पर दबिश देकर संदेही से बारीकी से पुछताछ किया जो दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के निशादेही पर एक बोरी चावल तथा बढाईपन एवं अन्य सामान किमती 5000 रू बरामद कर जप्त किया गया कर आरोपी को दिनांक 21.07.2023 को 16:40 बजे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  निरीक्षक  विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि मानिक लाल लहरे, आरक्षक अश्वनी पटेल का विशेष योगदान रहा है.

नाम आरोपी  रंजित टंडन पिता दादू राम टंडन उम्र 24 साल साकिन निवासी टंडन पारा पचपेड़ी जिला बिलासपुर छग

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button