CG Crime

छत्तीसगढ़ः अंधविश्वास में पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार

रायपुर. प्रार्थी रविन्द्र कुमार भगत उम्र 27 साल निवासी बाकीटोली जशपुर ने 24.07.2022 को थाना जशपुर में सूचना दिया कि इसकी बड़ी मां भींसो बाई उम्र 65 साल जो दिनांक 17.07.2022 को अपने मायके ग्राम डबनीपानी गई है, उसे अज्ञात व्यक्तियों ने शाम लगभग 06-07 बजे के मध्य में गोली मारकर हत्या कर दिये हैं.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 302, 34, 120(बी), 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के संदेही रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में रविशंकर महतो ने बताया कि उसका लड़का अक्सर बीमार रहता है, वह शंका करता था कि ,प्रार्थी की बड़ी मॉं ने उसके पुत्र को कुछ कर दिया है. कुछ दिन पूर्व अंधविश्वास, जादू टोना की बात को लेकर उनके मध्य में लड़ाई-झगड़ा विवाद हुआ था. इसी आधार पर संदेहियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई. संदेही /आरोपी रविशंकर महतो ने बताया कि उसने मृतका कहा है ये पता करने पहले उसके मायके और फिर उसके भाई के घर में जाकर उसके संबंध में पता किया फिर अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से बाहर से व्यक्ति बुलाकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया.
आरोपीगण 1-रविशंकर महतो उम्र 63 साल निवासी बाकीटोली जशपुर, 2-लगन महतो उम्र 46 साल निवासी रूकरूमा थाना रायडीह जिला गुमला एवं 3-अनिल साहू उम्र 27 साल निवासी सिलम थाना रायडीह जिला गुमला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!