बिलासपुर. जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर के खाते से किसी ने ऑनलाइन 1 लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब मोबाइल पर कई मैसेज आए. उन्होंने इस संबंध में बैंक अधिकारियों से जाकर पूछा पर किसी ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. अशोकनगर सीके आवास निवासी डॉ. पूजा चौरसिया पति अनिकेत कौशिक (28) जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं. उनका बैंक ऑफ इंडिया में एकाउंट है. 15 अगस्त से 17 अगस्त के बीच उनके मोबाइल पर बैंक से 21 मैसेज आए. आज कल हाईटेक ठगी के कई मामले आ रहे हैं.
एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया को बताया कि साइबर फ्रॉड करने वालों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. अब वे बिना ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पूछे आपके बैंक खातों से रकम उड़ा रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले इसके लिए रोज नई तरकीब अपना रहे हैं. आक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर आदि जांचने का दावा करने वाले एप्लीकेशन को बिल्कुल लोड नहीं करें. वे आपसे अपना अंगूठा या उंगलियां रखने और उसकी कॉपी करने के लिए कहेंगे, जिसके बाद वे आपके आधार से जुड़े बैंक खाते से पैसे उड़ा सकते हैं.