Chhattisgarh News: कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने चर्चा

महिला एवं बाल विकास रायपुर के परियोजना रायपुर शहरी 2 के समस्त 197 केंद्रों में एक साथ पालक चौपाल मनाते हुए समस्त कुपोषित बच्चों के माता पिता के साथ कुपोषण मुक्ति पर चर्चा,भोजन की विविधता, पोषक तत्वों को आहार में सम्मिलित करते हुए सही आहार लेने की समझाइश दी गई. आज के इस पहल से सभी कार्यकर्ताओ ने समस्त कुपोषित बच्चों व उनके पालकों तक पहुंचने का एक प्रयास किया.
आज के इस अभियान में कुपोषण के कारणों,समाधान के उपायों व दैनिक दिनचर्या में आवश्यक समावेशन के माध्यम से बच्चों के कुपोषण व महिलाओं की एनीमिया को दूर करने का प्रयास करने को प्रेरित किया गया. आज के इस महाअभियान में कुपोषित बच्चों के पालकों को यह भी समझाया गया कि उनके बच्चे का कितने वजन बढ़ने पर वह सामान्य श्रेणी में आ जायेगा,वजन घटने के कारणों व नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए भी समझाइश दी गई.