CRIMECG Crimeछत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: प्रेमी जोड़े ने एक साथ किया सुसाइड

धमतरी से लापता प्रेमी जोड़े के शव दुर्ग में मिले‎ हैं. प्रेमिका की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे और‎ प्रेमी की लाश सरकारी अस्पताल में मिली.‎ प्रारंभिक जांच में पुलिस ने चूहा मारने की दवा ‎ खाकर आत्महत्या की पुष्टि की है. 48 घंटे‎ पहले नाबालिग लड़की की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने‎ में दर्ज हुई थी.

यह 3 सितंबर को घर से गए थे.‎ पुलिस के मुताबिक धमतरी के जालमपुर वार्ड‎ स्थित शांति कालोनी रोड के पास रहने वाला ‎ ‎ तुलाराम साहू (20) और उसी वार्ड की 15‎ वर्षीय नाबालिग एक-दूसरे से प्रेम करते थे. ‎ ‎ नाबालिग युवती अपने मामा के घर अछोटा गई‎ थी. 3 सितंबर को दोपहर गायब हो गई. परिजन‎ ने अर्जुनी थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई.‎

 नाबालिग के चेहरे पर मिले‎ चोट के निशान‎ दुर्ग के मोहननगर थाना प्रभारी के मुताबिक‎ तुलाराम साहू को कुछ अज्ञात लोगों ने दुर्ग जिला‎ अस्पताल में बेहोशी के हालात में भर्ती कराया‎ था. उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है.‎ नाबालिग की लाश रेलवे पटरी स्थित कोर्रा भट्टी‎ के पास मिली. प्रारंभिक जांच में दोनों के शरीर‎ में चूहा मारने का जहर पाया गया. दोनों शव का‎ पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.‎ प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका है.‎

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!