
बालोद मंगलवार को दोपहर 12.35 बजे बालोद-राजनांदगांव मार्ग पर डेंजरजोन जुझारा नाला टर्निंग के पास ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई. ट्रक के पीछे चक्के में दबने से सिर, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने से बाइक सवार माली घोरी निवासी 41 वर्षीय लोकेश उर्फ पिंटू तिवारी व उनके 4 साल के बेटे दक्ष तिवारी की मौत मौके पर हो गई, वे हेलमेट नहीं पहने थे. दोनों बालोद के मधु चौक स्थित निजी स्कूल से माली घोरी अपने घर वापस जा रहे थे, तभी हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब लोग मौके पर पहुंचे तो ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. पिता व बेटे के शव को पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया.
बताया जा रहा है कि इसी साल एडमिशन करा रोज स्कूल छोड़ने जाते थे मालीघोरी के सरपंच के मुताबिक मृतक पिंटू घर के ईंट भट्ठा की देखरेख करने का काम करता था. बाइक के सामने में बिठाकर बेटे को घर ला रहा था. तभी ये हादसा हुआ.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304-ए, 279 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.