रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के गुरुर विकासखण्ड के ग्राम बासीन पहुँचकर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई भूपत साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेंडिया, भैय्याराम सिन्हा, वीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।