दुनिया

चीनी रॉकेट बेकाबू होकर नीचे आ रहा…भारत, अमेरिका पर गिरने की आशंका, स्पेन ने बंद किया अपना एयरपोर्ट

धरती पर परेशानी का सबब बना चीन स्पेस में भी दिक्कतें कर रहा है. स्पेस में भी सबसे आगे निकलने की होड़ में चीन लगातार सबको परेशानी में डाल रहा है. स्पेस में चीनी रॉकेट बूस्टर बेकाबू हो गया है. यह रॉकेट बूस्टर तेजी से धरती पर आ रहा है जिसकी वजह से कई देशों पर खतरा मंडरा रहा है. अगले कुछ घंटों में बेकाबू होकर गिर रहे चीनी रॉकेट बूस्टर के कहीं भी तबाही का अंदेशा जताया जा रहा है. नासा ने चीन पर इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. स्पेस एजेंसी ने कहा कि चीन की वजह से बड़ा खतरा और बड़े नुकसान की गुंजाइश उत्पन्न हो गई है. चीनी अधिकारियों की अनुभवहीनता से दुनिया के कई क्षेत्रों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

दुनिया के स्पेस साइंटिस्ट चीन के इस रॉकेट पर नजर गड़ाए हुए हैं. लगातार इसके गिरने के मूवमेंट को रीड कर अलर्ट भी जारी किया जा रहा है. साइंटिस्ट्स का मानना है कि चीनी रॉकेट का मलबा अमेरिका, भारत, चीन, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका सहित दक्षिण पूर्व एशिया के किसी भी हिस्से पर गिर सकता है. स्पेन ने तो अपना एयरपोर्ट भी इस मलबा के गिरने के डर से बंद कर दिया है. स्पेन के एटीसी ने अपने देश के ऊपर से 23 टन का मलबा गुजरते हुए नोटिस किया है.

चीन ने बीते 31 अक्टूबर को रॉकेट लांग मार्च 5बी का कोर बूस्टर लांच किया था. इसे रॉकेट की मदद से तियांगोंगे स्पेस स्टेशन के लिए भेजा जा रहा था. चीन के इस स्पेस स्टेशन के लिए यह रॉकेट, एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी मॉड्यूल को लेकर जा रहा था. यह रॉकेट करीब 23 टन का है. इसकी ऊंचाई 59 फीट है. लेकिन यह स्पेस में जाने के पहले ही बेकाबू हो गया और अब नीचे जमीन पर आ रहा है. दरअसल, चीन स्पेस साइंस में भी आगे बढ़ने की होड़ में लगा हुआ है लेकिन तमाम बार उसकी कोशिशें गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से फेल होती दिख रही हैं. यह गैर जिम्मेदाराना हरकत तमाम बार दुनिया के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही हैं. पिछले दो साल में यह तीसरी घटना है जब दुनिया के वैज्ञानिक परेशान हुए हैं.

अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी (NASA) का कहना है कि चीन के स्पेस अधिकारियों ने इस खतरे को पैदा किया है. NASA पहले भी कई बार चीन की ऐसी हरकतों को गैर-जिम्मेदार बता चुका है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र