धमतरी शहर में काफी भव्य अंदाज से निकलने वाले भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा प्रभु बलभद्र की रथ यात्रा को इस वर्ष करीब 106 साल हो चुके हैं, रथयात्रा को लेकर इस वर्ष भी भव्य एवं ऐतिहासिक आकार देने जगदीश मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है।
राज्य के CM विष्णुदेव साय को इस खास आयोजन में शामिल होने का न्योता देने हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशई भानुशाली तथा ट्रस्टीगण हर्षद मेहता, भरत सोनी, डां हीरा महावर एवं अन्य पदाधिकारीगण राजधानी में CM निवास पहुंचे और 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ यात्रा के शुभदीन पर विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने के लिए उनसे खास आग्रह किया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी है की शहर समेत आसपास के अंचल क्षेत्र के लोगों तथा समाज के कुछ प्रमुखों को इस आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन से जोड़ते हुए रथयात्रा को भव्य बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।