जी-20 की सफलता पर बधाई: शाह

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जी-20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई.
उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के हर उस नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया, जो भारत की परोपकारी सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है. अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, नई दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करना हो या अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना बड़ी उपलब्धि रही.
इससे पहले, शनिवार रात जी20 राष्ट्राध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति की ओर से दिए गए रात्रिभोज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल हुए.