चीन में एशियाई खेलों में शामिल होने से तीन भारतीय वुशू खिलाड़ियों को रोकने पर तकरार बढ़ गई है. भारत ने चीन के कदम पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हांगझोऊ की अपनी यात्रा रद्द कर दिया है.
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला खिलाड़ियों न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को मान्यता देने से इनकार कर दिया गया है, जो हांगझोऊ में शुरू हो रहे एशियाई खेलों के लिए वीजा के रूप में भी काम करता. खिलाड़ियों को वुशू दल के आठ अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार रात को भारत से उड़ान भरनी थी, पर उनका ‘एक्रिडिटेशन’ डाउनलोड नहीं हो पाया, इससे उन्हें रुकना पड़ा.
ओसीए अधिकारियों ने मान्यता का मुद्दा उठाया
हांगझोऊ. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि वे खिलाड़ियों को मान्यता देने से इनकार करने के मुद्दे पर चीन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
चीनी विदेश मंत्रालय ने रोक-टोक पर सफाई दी
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन सभी देशों के खिलाड़ियों का स्वागत करता है जिनके पास वैध दस्तावेज हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने कभी भी अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है.