छत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्र

निगम अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अध्यक्ष सुन्दरलाल जोगी ने जाति प्रमाणपत्र हेतु  प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुकूल निराकरण शीघ्र करवाने कहा       

रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दरलाल जोगी ने उपायुक्त कृष्णा देवी खटीक, विभाग के प्रभारी अधिकारी निगम कार्यपालन अभियन्ता एस. पी. त्रिपाठी, राजस्व अधिकारी बलदाउ वर्मा, विवेकानंद दुबे, सभी जोनों के सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में जाति प्रमाणपत्र के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली.

निगम अजा अजजा कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दर लाल जोगी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार जाति प्रमाणपत्र बनाने नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में दिये गये सभी आवेदनों का शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत समयबद्ध तरीके से शीघ्र नियमानुकूल निराकरण करने की कार्यवाही करने राजस्व अधिकारियों एवं सहायक राजस्व अधिकारियों से कहा है. उन्होंने जाति प्रमाणपत्र हेतु दिये गये सभी आवेदनों के निराकरण के कार्य को छत्तीसगढ़ शासन की निर्धारित नीति के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर करने कहा है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button