रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए स्वस्थ, Delhi AIIMS से आज मिल सकती है छुट्टी…
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वास्थ्य में आज सुधार आ गया है। जिसके बाद अब खबर है की उन्हे आज दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है। बुधवार रात को उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई थी। जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्हें कमर दर्द की शिकायत हुई थी। AIIMS के द्वारा अपने एक बयान में कहा गया कि उनकी हालत में अब सुधार है।
हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान आया था कमर में खिंचाव
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त एक बार पैर फिसल जाने की वजह से राजनाथ सिंह के कमर में खिंचाव हुआ था।
फिर वे दवा और इंजेक्शन लेकर काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार की देर रात अचानक असहनीय दर्द बढ़ जाने से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। अब उनको एक सप्ताह के लिए आराम करना होगा, जिससे दर्द से उन्हे मुक्ति मिल पाए।