सुखोई खरीद समेत 45 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में 12 सुखोई विमान समेत 45 हजार करोड़ रुपये के स्वदेशी रक्षा साजो-सामान खरीदने के प्रस्तावों को आरंभिक मंजूरी मिल गई. यह बैठक शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में वायुसेना के लिए सुखोई विमानों की खरीद, नौसेना के लिए सर्वे पोत, थल सेना के लिए हाई मोबिलिटी व्हीकल और गन टोविंग व्हीकल खरीद को मंजूरी दी गई. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इससे तीनों सेनाओं की ताकत और मारक क्षमताओं में इजाफा होगा. इसमें थल सेना के लिए लाइट आर्म्ड मल्टीपरपज व्हीकल (एलएएमवी), इंटीग्रेटेड सर्विलांस एंड टार्गेटिंग सिस्टम (आईसैट-एस), हाई मोबिलिटी व्हीकल (एचएमवी) तथा गन टोविंग व्हीकल शामिल हैं, जिसमें आर्टिलरी गन एवं राडार को एक से दूसरी जगह पर ले जाया जा सके.
ड्रोनियर विमान अपग्रेड होंगे डीएसी ने वायुसेना के ड्रोनियर विमानों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. इससे विमानों के सेवाकाल को बढ़ाया जा सकेगा. डीएसी ने ध्रुव हेलीकाप्टर में इस्तेमाल के लिए हवा से सतह में मार करने वाली ध्रुवास्त्रत्त् मिसाइल की खरीद को भी मंजूरी दी. नौसेना के लिए सर्वे पोत की खरीद को भी औपचारिक मंजूरी दी गई.
स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने का समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें उत्पादों में स्वदेशी हिस्सों को 50 से बढ़ाकर 60-65 प्रतिशत तक ले जाना चाहिए. रक्षा मंत्री ने इस बाबत आवश्यक कदम उठाने को कहा.