खेलराष्ट्र

Dinesh Karthik से एमएस धोनी को लेकर हो गई भारी चूक, सरेआम मांगी माफी..

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को हाल ही में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को हाल ही में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा, “भाई लोग, बड़ी गलती हो गई।” दरअसल, यह मामला भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी से जुड़ा था, जिसे लेकर कार्तिक को माफी मांगनी पड़ी।

हुआ यूं कि Dinesh Karthik ने क्रिकबज शो के दौरान सभी फॉर्मेट्स के लिए ऑल टाइम भारतीय टीम का चयन किया था। इस टीम में उन्होंने एमएस धोनी को शामिल नहीं किया, जिसका उन्हें बाद में एहसास हुआ और इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

कार्तिक ने अपनी गलती के बारे में कहा, “भाई लोग, बड़ी गलती हो गई। सच में, यह एक भूल थी। जब एपिसोड आ गया, तब मुझे इस बात का एहसास हुआ।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी टीम में एक विकेटकीपर को शामिल करना ही भूल गया। राहुल द्रविड़ टीम में थे, और सभी को लगा कि मैंने उन्हें पार्ट-टाइम विकेटकीपर के रूप में रखा, लेकिन सच यह है कि मैंने उन्हें कीपर के रूप में नहीं चुना था। खुद एक विकेटकीपर होने के नाते, मैं विकेटकीपर को चुनना भूल गया। यह एक बड़ी भूल थी।”

aamaadmi.in

इसके बाद Dinesh Karthik ने धोनी की सराहना करते हुए उन्हें क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मेट्स में धोनी उनकी टीम के लिए नंबर 7 पर होंगे।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर