झारखंड में आफत की बारिश, सात मरे

झारखंड में बीते 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों व वज्रपात की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए.

कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. साथ ही बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. राज्य में अगले चार दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल के पश्चिमी भाग और उससे सटे झारखंड के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह उत्तर पश्चिम में आगे बढ़ रहा है. इससे पूरे राज्य में चार दिनों तक बारिश होगी.

जानकारी के अनुसार बारिश के कारण पलामू के पूर्वी इलाकों में सभी आहर-तालाब भर गए हैं. नदियों में भी उफान है. वहीं नौडीहा प्रखंड के मायापुर गांव में एक तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button