एकनाथ शिंदे का आरोप- शिवसेना छोड़कर न चले जाएं कार्यकर्ता, उद्धव ठाकरे भरवा रहे हैं 100 रुपये का एफिडेविट

मुंबई. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत ने शिवसेना (Shiv Sena) के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. एक तरफ एकनाथ शिंदे गुट दावा कर रहा है कि शिवसेना पर उसका हक है. वहीं, पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब एकनाथ शिंदे गुट ने आरोप लगाए हैं कि उद्धव ठाकरे गुट पार्टी के कार्यकर्ताओं से 100 रुपये का एफिडेविट भरवा रहा है कि वे शिवसेना छोड़कर नहीं जाएंगे. दरअसल, ये दोनों गुट अब शिवसेना पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं और खुद को असली शिवसैनिक बता रहे हैं.

शिवसेना पर आरोप लगाते हुए एकनाथ शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा, ‘कार्यकर्ता 100 रुपये के एफिडेविट पर दस्तखत कर रहे हैं कि वे शिवसेना नहीं छोड़ेंगे. शिवसेना जॉइन करने पर बांधा जाने वाला शिव बंधन, प्यार का बंधन है और यह अभी भी हमारे साथ है. यह सब करके कार्यकर्ताओं को सिर्फ़ भ्रमित किया जा रहा है.’

‘उद्धव साहब हमारे नेता, उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे’

दीपक केसरकर ने आगे कहा, ‘हम उद्धव साहब के बयान के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे. हम अभी भी मानते हैं कि वह हमारे नेता हैं. हमारे पास सभी सवालों के जवाब हैं लेकिन इसकी भी एक सीमा है.’ आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटा दिया है. शिवसेना का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत की है और बीजेपी के साथ जाने का फैसला पार्टी का नहीं है.

उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा, वे एक बार फिर से शिंदे को शिवसेना का मुख्यमंत्री बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा कर रहे हैं. वह (शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं. शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता.’

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button