उत्तर प्रदेशराष्ट्र

भड़की डीएम साहिबा ने फरियादी को जड़ दिया जोर का थप्पड़, जाने क्या है मामला?

Fatehpur News: फतेहपुर.सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो खूब

Fatehpur News: फतेहपुर.सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसमे वह एक व्यक्ति को जोर का थप्पड़ जड़ते हुए दिख रही हैं.

Fatehpur News: धक्‍का मारने वाले शख्‍स से डीएम ने कहा- ‘मैं खड़ी हूं. तेरा दिमाग खराब है. एक महिला खड़ी है. तू धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहा है. बदमाश कहीं के. कौन है तू.’ इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मौके पर डीएम के मातहत वीडियो बना रहे लोगों को ऐसा करने से मना करते नजर आए.

बता दें कि इन दिनों डीएम सी. इंदुमती लगातार जिला मुख्यालय से लेकर तहसील के कार्यालयों तक औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी कडी में सोमवार के दिन डीएम मुख्यालय के सब रजिस्टार ऑफिस, डूडा कार्यालय और सदर नगर पालिका में औचक निरीक्षण करने पहुंची।

जैसे ही डूडा ऑफिस में उन्होंने छापेमारी की तो डीएम को देखकर अचानक वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई. सभी इधर-उधर भागने लग गए. इस बीच किसी बाहरी व्यक्ति से डीएम को थोड़ा धक्का लग गया. फिर क्या था. डीएम ने व्‍यक्ति को जोर का थप्पड़ रसीद कर दिया.

aamaadmi.in

हालांकि जब यह वीडियो वायरल हुआ तो डीएम के द्वारा एक प्रेसनोट जारी किया गया है. जिसमे यह जानकारी दी गई कि औचक निरीक्षण करने के दौरान डूडा कार्यालय में तीन व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर वहां मिले है, जो की मौके से धक्का मुक्की कर वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे. इनकी ओर से गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ की जा रही थी. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर