Fatehpur News: फतेहपुर.सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसमे वह एक व्यक्ति को जोर का थप्पड़ जड़ते हुए दिख रही हैं.
Fatehpur News: धक्का मारने वाले शख्स से डीएम ने कहा- ‘मैं खड़ी हूं. तेरा दिमाग खराब है. एक महिला खड़ी है. तू धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहा है. बदमाश कहीं के. कौन है तू.’ इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मौके पर डीएम के मातहत वीडियो बना रहे लोगों को ऐसा करने से मना करते नजर आए.
बता दें कि इन दिनों डीएम सी. इंदुमती लगातार जिला मुख्यालय से लेकर तहसील के कार्यालयों तक औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी कडी में सोमवार के दिन डीएम मुख्यालय के सब रजिस्टार ऑफिस, डूडा कार्यालय और सदर नगर पालिका में औचक निरीक्षण करने पहुंची।
जैसे ही डूडा ऑफिस में उन्होंने छापेमारी की तो डीएम को देखकर अचानक वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई. सभी इधर-उधर भागने लग गए. इस बीच किसी बाहरी व्यक्ति से डीएम को थोड़ा धक्का लग गया. फिर क्या था. डीएम ने व्यक्ति को जोर का थप्पड़ रसीद कर दिया.
#Big_Breking_Fatehpur up ||
“धक्का देने पर एक फ़रियादी को डीएम ने जड़ा थप्पड़”
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !!DM ने दस विभागों मारा छापा, मचा हड़कंप,
सरकारी दफ्तरों में मौजूद सात संदिग्धो को हिरासत में लिया !!दफ्तरो पर संदिग्ध लोगों की मौजूदगी से डीएम भड़की, डीएम सी… pic.twitter.com/U6yC4oCmPN
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) August 5, 2024
हालांकि जब यह वीडियो वायरल हुआ तो डीएम के द्वारा एक प्रेसनोट जारी किया गया है. जिसमे यह जानकारी दी गई कि औचक निरीक्षण करने के दौरान डूडा कार्यालय में तीन व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर वहां मिले है, जो की मौके से धक्का मुक्की कर वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे. इनकी ओर से गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ की जा रही थी. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.