लखनऊ। यूपी के लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तौफीक नाम के एक युवक ने गोमती तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में तोड़फोड़ की है। तौफीक ने मंदिर के अंदर स्थित हनुमान और शनिदेव की मूर्तियों को तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तौफीक मंदिर परिसर में टीका लगाकर घुसा था।
उसने मंदिर में जय श्रीराम का नारा लगाया है और फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस युवक ने अपने हाथ में ईंट ली हुई थी। फिलहाल पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र की है, जहां लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में तौफीक ने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ डाली। पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी एसीपी चौक के आदेश पर की गई। तौफीक खुद को शिवा बताकर मंदिर में घुसा था। इसके बाद उसने मंदिर में रखी दो मूर्तियों को खंडित कर दिया। यह मंदिर टीले वाली मस्जिद के सामने स्थित है।